सहार.
प्रखंड क्षेत्र के छोटकी खंडाव के समीप सोन नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी और उसकी तलाश के लिए रवींद्र कुमार हवलदार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. जानकारी के अनुसार छोटकी खंडाव निवासी स्वर्गीय केश्वर राम के 50 वर्षीय पुत्र जयनाथ राम गुरुवार के दिन सोन नदी में नहाने गये थे, जहां पानी की तेज धारा के कारण बहने लगे. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ को सूचित करते हुए स्थानीय गोताखोर की सहायता से जयनाथ राम की खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी खोज बीन की गयी, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल पायी थी. वहीं, परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि ग्रामीण सूत्रों की मानें तो घटना सोची समझी बतायी जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन अभी सफलता हासिल नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

