सहार.
प्रखंड क्षेत्र के वंशीडिहरी में बुधवार की रात्रि में एक युवक को सोने के दौरान सर्प काट दिया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि ग्रामीण सूत्रों के माने तो परिजनों के द्वारा झाड़ फूंक भी कराया गया.जानकारी के अनुसार वंशीडिहरी निवासी कमख्या सिंह यादव के 25 वर्षीय पुत्र कुश कुमार सिंह घर में चौकी पर बुधवार की रात्रि में सोया था, जहां मध्य रात्रि को सोये अवस्था में कुश कुमार के पैर में सांप ने डस लिया. सांप डसने की खबर पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में झाड़फूंक कराया गया. वहीं सांप डसने से की सूचना पर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीण खरारी यादव, सोनू कुमार सिंह ने सहार अंचला अधिकारी से आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

