आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज पूर्वी गेट कनकपुरी वार्ड नंबर- 41 निवासी मनीष कुमार की 28 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी है. वह सहार प्रखंड के बेरथ गांव स्थित उत्क्रमित हाइ स्कूल में शिक्षिका थीं. इधर, मृत शिक्षिका के मामा अमित कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह आरा स्टेशन से ट्रेन से गड़हनी रेलवे स्टेशन उतरी. उसके बाद वह रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पार सड़क की दूसरी तरफ ऑटो पकड़ने जा रही थीं. उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गड़हनी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस एवं परिजन वहां पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत शिक्षिका ने वर्ष 2024 में बीपीएससी अंतर्गत नौकरी ज्वाइन की थी. वह अपनी दो बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसके परिवार में मां अंजली देवी, बहन प्रीति कुमारी एवं भाई आदित्य कुमार है. घटना के बाद मृत शिक्षिका के घर में कोहराम मच गया. उसकी मां अंजली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

