गड़हनी. शनिवार को गड़हनी में अचानक भयंकर जाम लग गया लेकिन प्रशासन बेखर रहा. जाम में घंटों एंबुलेंस भी फंसी रही, लेकिन निकलने का कोई रास्ता नहीं था. जाम को देख कर प्रशासन का भी हालात खराब था कि जाम को कैसे छुड़ाया जाये. लेकिन अंत में प्रशासन ने मशक्कत कर तीन घंटे बाद जाम को छुड़ा पाया. जाम पशु मेला गड़हनी से लेकर सहिला पुल तक 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगा था. जाम इतना भयंकर था कि एक भी गाड़ी खिसक नहीं रहा था. एक घंटे बाद प्रशासन आई लेकिन जाम छुड़ाने में पसीना छूट गया. 3 घंटे बाद जाकर जाम से लोगों को निजात मिली. जाम का कारण था कि अगिआंव मोड़ पर कोई पुलिस की तैनाती नहीं. लोग गाड़ी जिधर मन आया उधर घुसा दिया, जिससे जाम लग गया. जाम को देख कई लोग अपना गाड़ी छोड़ पैदल जाने लगे. पुलिस का कहना था कि आज रक्षाबंधन को लेकर काफी लोग एकाएक सड़क पर आ गये थे. जिसको जहां लगा, वहीं गाड़ी घुसा दिया. इसके चलते जाम लग गया. जाम करीब दो किलोमीटर लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

