बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़ी बच्चियों के नामांकन प्रमाणपत्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसको लेकर एक शिक्षक सुनील कुमार पाठक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर को वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन दिये हैं. उन्होंने आवेदन में बताया है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन छात्राओं का नामांकन प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराती हैं.जब भी शिक्षक या अभिभावक प्रमाणपत्र मांगने जाते हैं, तो विद्यालय में आकर वार्डन हमारे विद्यालय के बच्चों के समक्ष हमें अभद्र शब्दों का व्यवहार करती हैं और धमकी भरे शब्दों से हमें डराने की कोशिश करती और कहती हैं कि हम देखते हैं, आप कैसे नामांकन इन बच्चों का नहीं करते हैं. वार्डन के इस रवैये से विद्यालय के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता है. शिक्षक ने कहा कि वार्डन ने चुनौतीपूर्ण लहजे में यह तक कह दिया कि “देखते हैं आप इन बच्चियों का नामांकन कैसे कराते हैं. “शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने और कस्तूरबा विद्यालय से संबंधित नामांकन प्रमाणपत्र जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं वार्डन से जब इस संबंध में पूछने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया , तो उनसे मुलाकात नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

