आरा.
महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने की. समारोह में उन्होंने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की. उन्होंने छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में जहां गूगल और एआइ के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहां शिक्षकों के मार्गदर्शन की भूमिका आज भी इन सबसे ऊपर है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो एक शिक्षक थे, राष्ट्रपति पद तक पहुंचे यानी एक शिक्षक ही है जो सभी पदों पर जा सकता है. चाणक्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चाणक्य भी एक शिक्षक थे, जिन्होंने चंद्रगुप्त को खड़ा कर दिया था. महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या व वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ मीना कुमारी ने सभी शिक्षकों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मार्गदर्शक मानने के लिए प्रेरित किया व अपनी मधुर आवाज में शिव गीत सुनाया. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व महाविद्यालय के प्रो डॉ राजीव कुमार ने छात्राओं को कक्षा में आने के लिए कहा, जिससे शिक्षक हर दिन शिक्षक दिवस अनुभव कर पाएं. इस अवसर पर आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ विजयश्री, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्मृति चौधरी व भौतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिखा अवस्थी एवं गणित विभाग की विभागाध्यक्ष निवेदिता ने अपने मधुर स्वर में गाना गाकर समारोह को और भी रोमांचक स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर प्राचार्य महोदय प्रो. नरेंद्र प्रताप पालित, पूर्व प्राचार्या प्रो मीना कुमारी, प्रो राजीव कुमार, कल्चरल कॉर्डिनेटर मिसेज स्नेहा शर्मा समेत विभिन्न विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच संचालन खुशी एवं कल्पना द्वारा किया गया. साथ ही मानसी , शिखा , जूही , जागृति, प्राची, सुनिधि, अंजलि, कोमल, साधना, कौशिकी, साक्षी, शाजमा सलीम आदि छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कल्चरल कॉर्डिनेटर मिसेज स्नेहा शर्मा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

