आरा.
आयर थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक और ऑटो लूटकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट की दोनों घटनाओं में इस्तेमाल कट्टा, दो कारतूस और ऑटो चालक से लूटा गया आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष कुमार और अक्षय कुमार उर्फ जालीम शामिल हैं. आयर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह दोनों को इसाढ़ी बाजार से गिरफ्तार किया गया है. दोनों की गत 11 अगस्त को असुधन गांव के पास ही सीएसपी संचालक से लूट में भी तलाश थी. पुलिस की पूछताछ में इनके द्वारा लूट की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली गयी है. इनकी निशानदेही पर लूट की घटनाओं में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं, लूटी गये ऑटो और लूट में इस्तेमाल एक पिस्टल पहले ही बरामद कर ली गयी थी. एसपी राज की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव के समीप छह सितंबर की देर रात हथियार के बल पर तीयर थाना क्षेत्र के युवराजी टोला निवासी विकास कुमार का ऑटो लूट लिया गया थी. हालांकि आयर और गड़हनी थाने की पुलिस सक्रियता एवं घेराबंदी की वजह से अपराधी रमडिहरा गांव के पास ऑटो छोड़ कर भाग गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो बरामद कर लिया था. बाद में तलाशी के दौरान ऑटो से एक देसी पिस्टल भी जब्त किया गया था. उसके बाद तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित किया गया. बुधवार को घटना में शामिल आशीष कुमार और अक्षय कुमार उर्फ जालीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को असुधन गांव के पास एक सीएसपी संचालक से लूट में भी दोनों की पहचान की गयी थी.आरा से सुल्तानपुर गांव जाने के दौरान सीएसपी संचालक से की गयी थी लूट आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव के समीप 11 अगस्त की सुबह अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिया गया था. अपराधी सीएसपी संचालक का मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले भागे थे. लूट की घटना आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी सीएसपी संचालक राजेश रौशन के साथ हुई थी. आरा के गोढ़ना रोड में रहने वाले राजेश रौशन सुल्तानपुर गांव में मध्य ग्रामीण बैंक की सीएसपी चलाते हैं. 11 अगस्त की सुबह वह आरा स्थित अपने आवास से दो लाख रुपये लेकर सीएसपी जाने के लिए निकले थे, तभी असुधन गांव के समीप अपाये बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर ही उनसे दो लाख रुपये लूट लिया गया था. उसके बाद से ही पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

