13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : 16 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है संपर्क

arrah news : गंगा नदी के जल स्तर में आयी मामूली गिरावट, बारिश बढ़ा रही विस्थापितों की परेशानीअब भी शाहपुर दियारा की मुख्य सड़कों पर चढ़ा हुआ है बाढ़ का पानी

शाहपुर. गंगा के जल स्तर में मामूली कमी के बावजूद बाढ़ और बारिश के कारण विस्थापितों के लिए विकट समस्या बनी हुई है.

पूर्व में लगातार बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले लोगों को पता है कि बाढ़ की तो बानगी भर है. बाढ़ का समय तो अब आने वाला है. प्रखंड की सभी 20 पंचायतों के सौ से ज्यादा गांव पूर्ण रूप से बाढ़ग्रस्त हैं. 16 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से अब भी सड़क संपर्क कटा हुआ है. अब भी शाहपुर दियारा के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है. गंगा नदी के जल स्तर में गिरावट के बाद के बाद भी शाहपुर दियारा की मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिसके कारण शाहपुर-कारनामेपुर पथ, बिहिया चौरास्ता-गौरा पथ तथा बिहिया-बेनवलिया पथ पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है. मुख्य सड़कों से गांवों को जोड़ने वाले सभी पथों पर अब भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित है. बाढ़ के कारण लोग अब भी घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं.

शाहपुर के इन पथों पर है बाढ़ का पानी

शाहपुर-कारनामेपुर पथ, बिहिया चौरास्ता-गौरा पथ, बिहिया-बेनवलिया पथ, रमदतही-दलन छपरा पथ, तटबंध-लक्षुटोला पथ, सेमरिया-बरिसवन पथ, सोनकी-हिरखी पिपरा पथ, गौरा-चनौर पथ, कारनामेपुर-लालू डेरा पथ, सुहियां-बुझाराय का डेरा पथ, माधोपुर-करीमन ठाकुर डेरा पथ, पुरूषोत्तमपुर-लक्षुटोला पथ, दामोदरपुर-नौरंगा पथ, बरिसवन-चमरपुर, राजपुर-चारघाट, करजा-चारघाट पथ, हरिहरपुर-बेमारी पथ, बिलौटी-नारगदा पथ, नारगदा-गरेया पथ, चमरपुर-बहोरनपुर पथ, शाहपुर-मिश्रवलिया पथ, शाहपुर-गोपालपुर पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है.

बड़हरा में जल स्तर स्थिर, प्रखंड प्रशासन ने आवंटित की 91 नावें

बड़हरा. प्रखंड क्षेत्र में गंगा के जल स्तर में वृद्धि से जनजीवन प्रभावित होने लगा है, जिसके चलते लोग भोजन बनाने के लिए छत पर पहुंचने लगे हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव बारिश के समय चूल्हे बूझने से हो रही है. प्रखंड प्रशासन द्वारा राहत शिविर भी नहीं खोले गये हैं. गंगा नदी के जल स्तर में 28 जुलाई से लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी थी. गंगा नदी डेंजर लेबल से 1.52 मीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी का जल स्तर गुरुवार की शाम 6 बजे 54.59 मीटर, शुक्रवार की सुबह 6 बजे 54.63 मीटर दर्ज किया गया. गंगा नदी का जल स्तर दोपहर दो बजे एक सेंटीमीटर घटकर 54.62 मीटर पर था. केंद्रीय जलबोर्ड के अनुसार गंगा नदी बक्सर में घट रही है. सोन नदी कोईलवर में बढ़ने का अनुमान बताया जा रहा है. अंचलाधिकारी बड़हरा नवनित सिन्हा ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के गांवों में कुल 91 नावें आवंटित की गयी हैं. नेकनामटोला 12, बखोरापुर 2, नथमलपुर 14, सोहरा 15, बड़हरा 01, खवासपुर 10, बलुआ 04, एकवना 08, गजियापुर 02, बिशनपुर 04, नरगदा 02, पश्चिमी बबुरा 01, सिन्हा 14 पकड़ी के लिए 02 नावें आवंटित की गयी हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार से गंगा नदी का जल स्तर स्थिर है. रात तक कमी आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel