पीरो.
स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलुआ टोला से विनोद कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित युवक की गिरफ्तारी करीब 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप ऑटो सवार यात्रियों से लूट के माले में की गयी है.पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि गत 20 अगस्त की रात्रि थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप एक ऑटो में सवार होकर जा रहे कुछ लोगों से हथियार बंद अपराधियों ने रुपये और मोबाइल फोन छीन लिए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त मामले में ही पुलिस ने विनोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

