आरा.
शहर के टाउन थाना पुलिस टीम ने सोमवार की शाम बरहबतरा बगीचे में धावा बोलकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को दबोच लिया. उनके पास से 640 रुपये नकद, पांच मोबाइल एवं ताश की एक गड्डी बरामद हुई. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. गिरफ्तार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा निवासी सत्येंद्र कुमार, मो. अनवर, मो.गुड्डू एवं मो मेराज शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा स्थित बगीचे में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद टाउन थाना पुलिस छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने बरहबतरा स्थित बगीचे में छापेमारी कर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

