आरा.
पंचायती राज विभाग सह भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में वर्तमान बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों की समग्र समीक्षा के लिए बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में बाढ़ राहत के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान सामुदायिक रसोई संचालन, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, पशु चारा वितरण एवं पशु उपचार, नावों की व्यवस्था तथा पॉलीथिन शीट वितरण आदि कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि चूंकि भोजपुर जिला गंगा एवं सोन नदी के किनारे स्थित है. अतः बाढ़ प्रबंधन के लिए स्थायी एवं दीर्घकालिक समाधान पर विशेष बल देने की आवश्यकता है. इस संबंध में आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिया. इस अवसर पर सांसद सुदामा प्रसाद, बिहार विधान परिषद सदस्य राधा चरण शाह, विधानसभा सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिव प्रकाश रंजन, राहुल तिवारी, महापौर इंदु देवी ,आरा नगर निगम , जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं दुर्गा राज,जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक श्री राज,उप विकास आयुक्त,संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

