आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव में ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से टाइल्स मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी मजदूरों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल मजदूर किशनगंज जिले के रहीमुद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र उवैद आलम है. वह टाइल्स मिस्त्री है. इधर घायल मिस्त्री के साथ काम कर रहे मजदूर ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह उदवंतनगर गांव में ग्राइंडर मशीन से टाइल्स काट रहा था. इसी दौरान ग्राइंडर मशीन छटक कर उसके हाथ पर जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल मिस्त्री का बायां हाथ बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

