20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम छुड़ा रही महिला पदाधिकारी से ट्रक चालकों ने किया दुर्व्यवहार, चार गिरफ्तार

डोरीगंज-कोईलवर फोरलेन पर झलकुनगर के समीप हुई घटना

कोईलवर.

डोरीगंज-कोईलवर फोरलेन पर झलकुनगर के समीप बुधवार की देर रात्रि जाम छुड़ा रही कोईलवर पुलिस से नोकझोंक और ऑन ड्यूटी महिला पदाधिकारी से दुर्व्यवहार को लेकर कोईलवर पुलिस ने चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस बाबत बात करते हुए कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि कोईलवर थाने की पुलिस गश्त पर थी. इसी बीच झलकुनगर के समीप फोरलेन पर बबुरा की ओर से आ रहे ट्रकों ने आगे निकलने की होड में तीन-तीन लेन में चलने लगे, तभी एक मरीज को लेकर जा रहे वाहन के साथ चल रहे बाइक सवार लोगों ने जब उनसे एक तरफ चलने और मरीज की गाड़ी को निकलने देने का आग्रह किया, तो ट्रक चालक उनसे उलझ पड़े. इसकी सूचना मरीज के साथ रहे लोगों ने गश्ती वाहन को दी. गश्ती वाहन जब घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक वालों को साइड कराने लगी, तो ट्रक चालक गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. पुलिस जब सख्त हुई, तो ट्रक चालकों ने ट्रक को आड़े तिरछे लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. साथ ही गश्ती गाड़ी को भी रोक दिया और गश्त पर मौजूद थाने की महिला पदाधिकारी से उलझ गये और उनसे दुर्व्यवहार करने लगे. बाद में कोईलवर थानाध्यक्ष मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और चार ट्रक चालकों को धर दबोचा. पकड़े गये चालकों में दीपक कुमार पिता उपेंद्र पासवान, अंकित पासवान पिता वकील पासवान दोनों ग्राम समहुति थाना दिनारा, जावेद अंसारी पिता माहताब अंसारी ग्राम शेख बहुआरा थाना कोचस जिला रोहतास और राहुल कुमार पिता रामाशंकार यादव डुमरांव बक्सर हैं. इन चारों पर कोईलवर थाने में बीएनएस के तहत सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस वाहन को रोकने एवं आवागमन बाधित करने के आरोप में कांड संख्या 208/25 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इधर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि बालू लदे ट्रकों के बेतरतीब परिचालन, ओवरटेकिंग और ओवरस्पीडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel