शाहपुर. सिविल सर्जन के निर्देश पर शाहपुर नगर पंचायत में संचालित आधा दर्जन नर्सिंग होम क्लिनिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की गयी. टीम का नेतृत्व सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया. जांच टीम के सदस्यों द्वारा कई नर्सिंग होम को जांच कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी. हालांकि केशर हड्डी अस्पताल एवं निदान हॉस्पिटल को जांच के बाद सील कर दिया गया. क्योंकि, दोनों ही नर्सिंग होम बिना चिकित्सक के चल रहे थे. साथ ही ओटी भी कार्यरत था. जबकि, अन्य नर्सिंग होम में ओटी की व्यवस्था नहीं होने के कारण छोड़ा गया. लेकिन, कड़ी चेतावनी देते हुए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. जांच टीम के आते ही कई नर्सिंग होम बंद हो गये. जांच टीम में डॉ दयानंद राय, शाहपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अतिउल्लाह अंसारी एवं औषधि निरीक्षक उमा कुमारी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

