20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर पैंथर ने भोजपुर लायन को हराया

मैच गुरुवार को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेला गया

आरा.

जिले में पहली बार अंडर-17 बालक चैंपियनशिप ट्राॅफी क्रिकेट टूनार्मेंट का दूसरा मैच गुरुवार को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भोजपुर पैंथर बनाम भोजपुर लायन के बीच मुकाबला हुआ. मैच का उद्घाटन राहुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. भोजपुर लायन के कप्तान युवराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर लायन की पूरी टीम 70 रनों पर सिमट गयी.

भोजपुर लायन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक पांडेय ने 19 रन, आर्दश 18 रन, आयुष राज 17, ऋशी सिंह तीन रन, सुमित सिंह दो, अतिरिक्त की संख्या 10 रन रहा. भोजपुर पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन कुमार सिंह 2 विकेट, साहिल राज ने दो विकेट, कप्तान अर्चित कश्यप ने एक विकेट, ओम, हर्ष, देव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर पैंथर ने 15 ओवरों में पांच विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त किया. भोजपुर पैंथर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नमन कुमार सिंह ने नाबाद 38 रन, हर्ष नाबाद 11 रन अतिरिक्त की संख्या 16 रन था. भोजपुर लायन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्या ने सर्वाधिक तीन विकेट, आयुष ने एक विकेट प्राप्त किया. इस मैच के लिए निर्णायक नैतिक कश्यप, मोहित सिंह थे. वहीं स्कोरिंग की भूमिका में सचिन थे. इस मौके पर कुमार विजय, धनंजय सिंह, मुकेश दुबे, विकास सिंह, उपेंद्र यादव उर्फ गोगा यादव, नीरज कुमार सिंह, कुंदन राज सिंह, रवि कुमार सिंह, सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन, शरद कुमार सिंह अध्यक्ष क्रिकेट अकादमी भोजपुर, उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel