तरारी. सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव में शुक्रवार की शाम मिट्टी की दीवाल गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बसौरी गांव निवासी 65 वर्षीय विमल पासवान था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विमल पासवान मिट्टी की दीवाल वाले अपने घर में आड़ा की आग में लिट्टी पका रहे थे, तभी बारिश के साथ ही अचानक घर की मिट्टी की दीवाल उनपर गिर पड़ी. इससे आड़े की आग पर दबने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर, दीवाल गिरने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा चट्टान जैसी दीवाल को तोड़कर हटाया गया. लेकिन, तब तक विमल पासवान की मौत हो चुकी थी. उनके शरीर में आग से जलने के कारण फफोले निकल आये थे. मृतक की पत्नी धनराजो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. विमल पासवान के चार पुत्र विजय, श्रीनिवास, चंदन व दीपक हैं. सभी शादीशुदा व बाल-बच्चेदार हैं. पंचायत की मुखिया शांति देवी, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह व युवा समाजसेवी नीरज त्रिपाठी ने मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

