आरा. जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चना केवटिया गांव स्थित पुल के समीप बाढ़ के पानी में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के कवलपट्टी गांव वार्ड नंबर 3 निवासी रामाशंकर यादव का 21 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार यादव है. इधर, मृतक के चाचा तारकेश्वर यादव ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ जाने के कारण पूरे गांव में बाढ़ आयी हुई है. बुधवार की दोपहर जब वह अपने दोस्तों के साथ बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चना केवटिया गांव अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. तभी बाढ़ के पानी में उसका चप्पल बहने लगा. जब वह अपने चप्पल को निकालने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में बह गया. दो दिनों से लगातार एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच शुक्रवार की सुबह केवटिया गांव में शुक्रवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ, जिसके बाद पर परिजन उसके शव को सदर अस्पताल ले आये और इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां मीना देवी व दो भाई राहुल यादव एवं रविंद्र यादव है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. उसकी मां मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

