आरा.
हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का शुभारंभ जिले के शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रभाकर, प्रीतम जी, अशोक कुमार सिंह, संगीता, रेणु और भी शिक्षक दीप प्रज्वलित कर किया. बाल विज्ञान शोध कार्यशाला की अध्यक्षता हित नारायण क्षत्रिय स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने की. जिला समन्वयक संगीता कुमारी ने बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 पर जोर देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बढ़ती वैज्ञानिक सोच और शोध दोनों को बढ़ाने के लिए हम सभी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी. वहीं चंदन प्रभाकर ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकों से विज्ञान के प्रति छात्र-छात्रा रुझान बढ़ाने हेतु और विज्ञान के क्षेत्र में भोजपुर जिले की शैक्षिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपील की. उक्त कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के तौर पर आशिफ अहमद , अजय जैन, सुधीर कुमार और संतोष कुमार ने कार्यशाला के उप विषय पर सर्वोत्तम व्याख्यान दिये. इस कार्यक्रम में पूरे जिले के मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति मौजूद रही, जिसमें हरेंद्र सिंह, धीरज कुमार, मो जसीम इकबाल, डॉ पम्मी राय जी,ज्योति कुमारी, रूबी कुमारी, संतोष कुमार, आदि और भी शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

