13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : एनसीसी में भाग लेकर छात्र अपने भविष्य को बनाएं उज्ज्वल : प्राचार्य

arrah news : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुआ एनसीसी ओरियेंटेशन प्रोग्राम

आरा. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को एनसीसी ओरियेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया. इसी वर्ष संस्थान में एनसीसी की एक शाखा स्थापित किया जाना है. यह कार्यक्रम संस्थान के नोडल अधिकारी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो रमेश कुमार के समन्वय में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय कैडेट कोर की भूमिका, महत्व और अवसरों से अवगत कराना था. कार्यक्रम में भारतीय सेना और एनसीसी की ओर से कर्नल पुनीत श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कर्नल श्रीवास्तव ने भारतीय सेना की भूमिका, कार्यप्रणाली और भर्ती प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए एनडीए, सीडीएस, एसएसबी और तकनीकी प्रवेश जैसी विभिन्न परीक्षाएं होती हैं, जिनमें एनसीसी कैडेटों को कई विशेष छूट और अवसर प्राप्त होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनसीसी का ””””सी”””” सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों को भारतीय सेना में बिना लिखित परीक्षा के एसएसबी इंटरव्यू में सीधे बुलाया जाता है, जो कि एक अत्यंत लाभकारी अवसर है. इसके अलावा एनसीसी में ””””ए””””, ””””बी”””” और ””””सी”””” ग्रेड के सर्टिफिकेशन कोर्स होते हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाता है. इन कोर्सों के माध्यम से छात्र शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दृष्टि से सशक्त बनते हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉ सीबी महतो ने कर्नल पुनीत श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी जैसी संस्थाएं युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करती है. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी में भाग लेकर छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. इस एनससी ओरियेंटेशन प्रोग्राम को सफल बनाने में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर दीपक कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिजेश कुमार पटेल, डॉ रत्नेश कुमार सिंह, डॉ मनीषा कुमारी, प्रयोगशाला सहायक विशाल कुमार एवं एनएटीएस ट्रेनी श्री रितिक गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किये और बड़ी संख्या में एनससी में भाग लेने की इच्छा जाहिर की. यह कार्यक्रम सभी के लिए जानकारीवर्धक और प्रेरणादायक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel