गड़हनी.
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दिया गया. ट्रेनिंग सीएचसी सभागार में स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील महेंद्र कपूर के नेतृत्व में दिया गया. ट्रेनिंग को लेकर सभी एनएनएम, फेसिलेटर, सीएचओ के साथ एक बैठक की गयी.यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा. इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच, आयुष्मान कार्ड, एनीमिया जांच, सभी तरह के टीकाकरण, टीवी जांच, आंख जांच, सभी महिलाओं को जांच कर चश्मा देना, गर्भवती महिला कार्ड सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी सुविधाओं को नारी सशक्तीकरण के तहत महिलाओं को देना है. इसको लेकर उपस्थित सभी एनएनएम, आशा, फेसिलेटर, सीएचओ को अभियान कैसे सफल हो इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. सरकार का उद्देश्य है कि सभी नारी को इस अभियान के तहत सशक्त बनाया जाये. यह अभियान बिहार स्वास्थ्य समिति के बैनर तले किया जायेगा. बैठक में डब्ल्यूएचओ मॉनिटर इंद्रेश सिंह, बीसीएम प्रकाश कुमार रजक, बीएम इओ पंकज कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर मनोज कुमार, बड़बाबू मो अल्ताज , लेखापाल रोहन कुमार, सीएचओ मनीषा कुमारी, मोनिका मीना, शिम्पी राज, अजय कुमार, सुशीला, द्वारिका ठाकुर सहित सभी एनएनएम, आशा फेसिलेटर व योगा शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

