आरा.
देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आगमन 30 अगस्त को आरा में होनेवाला है. इसकी तैयारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट कुणाल पांडेय ने किया. बैठक में 30 अगस्त को राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सभी वक्ताओं ने अध्यक्ष को बारी-बारी से अपने-अपने स्वागत प्वाइंट से अवगत कराया. बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया कि अपने नेता के स्वागत में समय से पहले आप सभी अपने-अपने निर्धारित समय पर पहुंच जायेंगे और सभी के हाथों में कांग्रेस का झंडा हर हाल में रहना चाहिए. उन्होंने सभी वालंटियर को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति के समाधान के लिए आप मुस्तैदी से डटने का काम करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से डॉ शशि कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, प्रो अरुण सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, घनश्याम उपाध्याय, प्रेम प्रकाश पांडेय उर्फ झुन्नू, डॉ श्रीधर तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, राजदेव यादव, रजी अहमद, अभिषेक द्विवेदी, अशोक यादव, मालती पांडेय, संतोष पांडेय, डॉ भानु प्रताप सिंह उर्फ मुकुल, आनंद तिवारी, रंजीत यादव, ओपी सिंह, सूर्य प्रकाश, उपेंद्र कुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, मुकेश चंद्रवंशी, राजेश कुमार, गजेंद्र चौधरी, शिव शंकर चौबे, मोहमद शाकिर, मुन्ना सिंह मुखिया, मालती पांडेय सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

