12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सभा कुंवर सिंह स्टेडियम में होगी

पहले महाराजा कॉलेज में होनेवाली थी सभा

आरा.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जननायक राहुल गांधी के 30 अगस्त को प्रस्तावित भोजपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक में सुरक्षा मानकों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि सभा स्थल को महाराजा कॉलेज की जगह वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा.

वहीं, हेलिपैड का स्थान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम की जगह महाराजा कॉलेज में निर्धारित किया गया है. इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति जिला प्रशासन से प्राप्त कर ली गयी है. बैठक में कार्यक्रम की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत और संतोषजनक चर्चा हुई. सदर एसडीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कांग्रेस शिष्टमंडल की ओर से भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, बीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रेम शंकर सिंह, कलारेंस टोप्पो उर्फ रंजन, एनएसयूआइ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश मिश्रा सहित अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel