पीरो. नवविवाहित महिलाएं, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली युवतियां व दूसरी ऐसी महिलाएं जिनका नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, पता लगाने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया गया है. ऐसे पात्र महिला मतदाताओं का पता लगाने काम अब स्कूली बच्चे करेंगे. दरअसल तरारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रारूप के अवलोकन के क्रम में यह बात सामने आयी है कि यहां पुरुषों के अनुपात में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है. ऐसे में छूटे हुए महिला मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए स्कूली बच्चों को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने घर व आसपास की ऐसी महिलाओं का पता कर उनका नाम, पिता या पति का नाम, संपर्क नंबर जुटायेंगे, ताकि संबंधित बीएलओ उनसे संपर्क कर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकें. यह अभियान सात से 13 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए प्रत्येक दिन विद्यालयों में आयोजित चेतना सत्र के दौरान शिक्षक बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित करेंगे व बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पीरो कृष्ण कुमार उपाध्याय के अनुसार अधिक से अधिक ऐसी महिला मतदाता का पता लगाने वाले छात्रों को कुशल छात्र पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. पीरो अनुमंडल के प्रत्येक प्रखंड से ऐसे एक-एक छात्र को स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

