सहार
. सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अमरूहां के ताला खोला. बता दें कि अमरूहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की कमी, यश खाता के संचालन नहीं होने तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य कसमुद्दीन, पूर्व मुखिया उमेश सिंह अडवाणी, मदन मोहन राय, मंटू पांडे, सुशील कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अमरूहां में तालाबंदी कर सिविल सर्जन को बुलाने की मांग कर रहे थे. सोमवार के दिन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी, प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन ग्रामीण सिविल सर्जन की बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जहां बुधवार के दिन सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा सप्ताह में छह दिन डाॅक्टर की व्यवस्था होने एवं एक एमबीबीएस डॉक्टर भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिये. वहीं गुरुवार के दिन खाता खोलवाने के निर्देश दिया. साथ ही मोटर, इनवर्टर और बैटरी सहित अन्य जरूरत के सामान को तत्काल व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. इसी के साथ भवन के मरम्मत के साथ-साथ नये भवन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन सीएस ने दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के ताला खोला. ग्रामीणों ने बताया कि अगर दो दिनों में सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं, तो ग्रामीण पुनः तालाबंदी करेंगे. वहीं अमरूहां के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया तथा और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी को दिये. इस मौके पर प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम शिवनाथ, डाॅक्टर मुकेश कुमार, लिपिक मिथलेश कुमार,रवि कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

