आरा. पटना में हुए स्टेट अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को छात्र संगठन और नौजवान संगठन इनौस ने प्रतिवाद सभा कर भाजपा-जदयू सरकार का विरोध किया. आरा रेलवे स्टेशन पर की गयी सभा का संचालन इनौस के जिला सह-सचिव विशाल कुमार ने किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बिहार में 20 सालों से भाजपा-जदयू की सरकार है. ये सरकार छात्र विरोधी, शिक्षा, रोजगार और गरीब विरोधी है. भाजपा-जदयू की सरकार में परीक्षा कराने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों, तो कभी रोजगार की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का सहारा लेकर पुलिस के बल पर दमन किया जा रहा है. इस सरकार को शर्म करना चाहिए कि छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, तो सुनना चाहिए, पर लाठीचार्ज करवा रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में लगातार छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इस सरकार के पास जब छात्र नौजवान अपनी रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं, तो पुलिस को आगे कर लाठियों के बल आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है. 2025 के चुनाव में बिहार के छात्र नौजवान एक-एक लाठी का बदला लेंगे और भाजपा-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. प्रतिवाद सभा में आइसा जिलाध्यक्ष सुशील यादव, जैन कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास, सुधीर कुमार, सनोज चौधरी, तिरुपति नारायण पारस (रौशन कुशवाहा), गौतम यादव, प्रदीप, चंदन, सूरज, चंदन, विवेक कुमार, जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

