बिहिया.
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का छह सितंबर को बिहिया चौरास्ता पर संभावित आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन समेत अन्य अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया व एसपी मिस्टर राज बिहिया चौरास्ता पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिये. इस बीच कार्यक्रम स्थल पर टेंट, कुर्सी समेत अन्य साजो सामान भी पहुंच गया. अधिकारियों ने एनएच 922 पर जियो पेट्रोल पंप के समीप बनाये जा रहे हेलिपैड का जायजा लिया. अधिकारियों ने कार्यक्रम की संपूर्ण योजनाओं का नक्शा, वीआइपी गाड़ियों की पार्किंग, शौचालय, बिहिया चौरास्ता पर स्थित गड्ढेनुमा सड़कों को दुरूस्त करने, आमलोगों के बैठने की जगह आदि हर बिंदु पर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार छह सितंबर को प्रगति यात्रा पर बिहिया चौरास्ता पर आ रहे हैं, जहां वे कार्यक्रम स्थल से ही रिमोट दबाकर 64 योजनाओं का उद्घाटन तथा 76 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में खरौनी पुल से बिहिया चौरास्ता होते हुए दोघरा एनएच 922 तक चौड़ीकरण की योजना भी शामिल है. इस मौके पर डीआरडीओ निदेशक लोक प्रकाश, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़कों का हुआ कायापलटबिहिया चौरास्ता पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आसपास की सड़कों की कायापलट होती नजर आ रही है. बिहिया चौरास्ता स्थित सड़क पर बने गड्ढों को जहां अविलंब ठीक किये जाने का निर्देश दिया गया है वहीं बिहिया चौरास्ता से बिहिया आने में धर्मकांटा के समीप बन रहे सड़क को भी तीव्र गति से ठीक किया जा चुका है. इसके अलावा बिहिया नगर स्थित आरओबी पर विगत कई माह से बने जानलेवा गड्ढों से भी लोगों को मुक्ति मिलती हुई नजर आ रही है. प्रशासन द्वारा गुरूवार को आनन-फानन में आरओबी के आधे हिस्से में बने गड्ढे को भरकर कालीकरण किया जा चुका है तथा शुक्रवार को आरओबी की पूरी सड़क बिल्कुल ठीक हो जाने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

