आरा.
मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तरप्रदेश की ओर से उजले रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रही है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर बक्सर-पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवरब्रिज से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. स्कॉर्पियो पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया. स्कॉर्पियो के चालक जहानाबाद जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर रमानंद काॅलोनी निवासी सोनू कुमार एवं जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव निवासी जगदीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

