आरा.
आरपीएफ आरा ने ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को सुरक्षित पास करने के दरम्यान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में ट्रेन संख्या 12370 से प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर उतरते देखा.उसे रुकने के लिए कहने पर वो भागने लगा, लेकिन आरपीएफ ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया. उक्त व्यक्ति के पास मिले बैग की जब तलाशी ली गयी, तो उससे 5.790 लीटर 8पीएम का टेट्रा पैक और ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब मिली. आरोपित का नाम विक्की कुमार है, जो मालसलामी पटना का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से 4290 रुपये भी बरामद किये हैं. आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी आरा को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

