पीरो.
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब तीन दिन पूर्व कथित प्रेमी संग फरार हुई युवती को पुलिस ने आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव से बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व एक युवक पीरो थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को लेकर फरार हो गया. उक्त मामले में युवती के पिता ने पीरो थाना में अपनी पुत्री का बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में कथित अपहृत युवती को आरोपित युवक के साथ बलिगांव से बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है. वहीं युवती का न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराने हेतु आरा भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

