आरा
. करनामेपुर थाना पुलिस ने रामदतही गांव स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार की शाम छापेमारी कर बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास एक कट्टा, एक कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद हुआ.गिरफ्तार बदमाशों में बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोटका विशुपुर गांव निवासी स्व.विजेंद्र तिवारी का पुत्र ऋषिकेश कुमार तिवारी एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी श्रीराम सिंह का पुत्र हरीओम सिंह शामिल है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि कारनामेपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की रामदतही काली मंदिर के पास दो बदमाश अवैध हथियार के साथ दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

