आरा.
गड़हनी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.जानकारी के अनुसार जख्मियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के देवढी गांव निवासी 32 वर्षीय विजय कुमार एवं संदेश थाना क्षेत्र के तिवारीचक गांव निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार शामिल है. इधर, पप्पू कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त विजय कुमार के साथ बाइक से गडहनी बाजार मार्केटिंग करने आ रहा था. उसी दौरान ध्यान टोला गांव के समीप पर अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

