आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह नया टोला गांव में गुरुवार की शाम आपत्तिजनक शब्द बोलने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग को चाकू मार दिया गया. जख्मी बुजुर्ग को सिर में बाएं साइड एवं बाएं हाथ पर चाकू लगा है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह नया टोला गांव निवासी स्व.भरोसा रवानी के 60 वर्षीय पुत्र विनोद रवानी हैं. इधर, विनोद रवानी ने बताया कि उनकी ढाई वर्ष की नातिन घर के बाहर नग्न अवस्था में खेल रही थी, जहां पड़ोसी के भी दो बच्चे खेल रहे थे, तभी पड़ोसी द्वारा उनकी नातिन को आपत्तिजनक शब्द बोला जाने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उसके द्वारा उन्हें चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरी तरफ जख्मी बुजुर्ग विनोद रवानी ने अपने पड़ोसी रमेश ठाकुर पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का विरोध करने पर खुद को चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की साथ में कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

