कोईलवर
. मथुरापुर पैक्स अध्यक्ष रोशन महतो ने जमीन एवं फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए वीरमपुर के आशाजीत पाठक के खिलाफ गीधा थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में फ्लैट और जमीन की खरीद बिक्री में सात लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.पीड़ित पैक्स अध्यक्ष रोशन महतो ने गीधा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर का निवासी अशाजीत पाठक ने उनसे थाना क्षेत्र के कायमनगर स्थित वास्तुविहार स्थित अपना फ्लैट एवं एक और जमीन जो 14 डिसमिल है, उसके बिक्री के लिए साढ़े सोलह लाख रुपये तय किये. जिसके एवज में नकद एवं बैंक तथा विभिन्न माध्यमों से सात लाख रुपये ले लिए और उसके एवज में जमीन एवं फ्लैट का कुछ कागजात एवं ब्लेंक चेक दे दिये. बाद में जब शेष राशि देकर उनसे फ्लैट एवं जमीन रजिस्ट्री करने को कहा, तो टालमटोल करने लगे. बाद में उसी जमीन एवं फ्लैट को दूसरे व्यक्ति से बेचने की बात की सूचना प्राप्त होने पर जब मैं उनके घर गया और कहा कि मेरा पैसा वापस कर दीजिए, तो उनके पिता मिथिलेश पाठक एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उल्टे तुम पर डकैती का झूठा केस कर के फंसा देंगे. पीड़ित ने बताया कि पैसे दिये हुए दो साल हो गये, लेकिन वो न पैसे वापस कर रहे हैं न ही जमीन की रजिस्ट्री ही कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

