बिहिया.
बिहिया नगर स्थित अस्पताल रोड में स्थित अवैध निजी क्लिनिक में प्रसव के लिए भर्ती प्रसूति महिला की मौत की घटना को लेकर मृत्यु के तीसरे दिन थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मृतका बिहिया नगर के मेला रोड निवासी डिम्पल देवी के पति नारायण प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में निजी क्लिनिक के कथित डॉक्टर व क्लिनिक संचालक समेत तीन के खिलाफ लापरवाही से ऑपरेशन करने, जिससे उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाने की बात बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.मालूम हो कि रविवार की रात्रि में प्रसव के लिए उक्त निजी क्लिनिक में भर्ती करायी गयी महिला की प्रसव के उपरांत मौत हो गयी थी. जिसके बाद क्लिनिक के संचालक व कथित डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गये थे. उक्त मामले में सदर अस्पताल आरा के डॉक्टरों की टीम द्वारा मंगलवार को कथित अवैध क्लिनिक की जांच की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करने व आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

