आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी स्व. आनंद साह का पुत्र धर्मेंद्र शाह है.इधर, धर्मेंद्र साह ने बताया कि सोमवार की रात जब उसके बहन-बहनोई मार्केटिंग कर घर लौट रहे थे, तभी गांव का ही एक युवक नशे की हालत में बीच रास्ते में उनके सामने आया और उसके बहन बहनोई को धक्का देते हुए आगे चला गया. जब उसके बहनोई ने कहा कि यह कौन तरीका है, तुमने मुझे व मेरी पत्नी को क्यों धक्का दिया, तो उसने गाली देते हुए कहा कि मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता. इसके बाद बात खत्म हो गयी थी. मंगलवार की सुबह वह दोबारा दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा, तभी धर्मेंद्र साह घर से निकला और पूछने लगा की गाली क्यों दे रहे हो. उसी दौरान उसने अपने हाथ में लिए जल-नल वाले पाइप से उसकी पिटाई कर दी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

