आरा
. दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर रेल यात्रियों एवं ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसको लेकर आरपीएफ निरीक्षक व जीआरपी थाना प्रभारी को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. दानापुर मंडल के सुरक्षा मंडल आयुक्त एवं रेल एसपी पटना के द्वारा सभी स्टेशनों एवं प्रमुख ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया गया है. इस दौरान लावारिस वस्तु, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश है.आरा रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहरी एवं भीतरी परिसर में विशेष रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे पुलिस द्वारा प्लेटफार्म पर रखे गये सामान एवं यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है. इसके अलावे आरा स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेने श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों की भी सघन तलाशी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

