आरा
. पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव में रविवार को एक महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की 28 वर्षीया पत्नी सुप्रिया कुमारी है. बताया जाता है कि उसका पति धनंजय पटना के हॉस्टल में प्राइवेट जॉब करता है. जबकि वह अपने बेटे दिव्यांश के साथ मायके में रहती थी.उसके ससुर कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं, जिसको लेकर उसके पति धनंजय कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि तुम गांव पर चली जाओ पिताजी की तबीयत खराब है. कुछ दिन पूर्व वह अपने ससुराल मोथी चली आयी थी. इसी बीच शनिवार की रात उसने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद उसके सास-ससुर द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. हालांकि महिला ने खुदकुशी क्यों की? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है की मृतका को सिर्फ एक डेढ़ वर्षीय पुत्र दिव्यांश है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

