29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालबंध में मंदिर जीर्णोद्धार को ले आज होगा जलभरी

गड़हनी प्रखंड के राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी जीर्णोद्धार को लेकर होगा कार्यक्रम

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड के राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी जीर्णोद्धार को ले बालबांध में पांच दिवसीय श्रीराम जानकी प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को ले आज जलभरी यात्रा निकलेगी. तैयारी जोरो पर है. ये जलभरी बालबांध सूर्यमंदिर के पास होगा. यह यज्ञ चार जून से 8 जून तक चलेगा. यज्ञ श्री महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज उर्फ अर्ध बाहु नागा बाबा के देख रेख में तोताद्री मठाधीश्वर श्री माधव चार्य त्रिदंडी जी महाराज के सानिध्य में होगा.

वहीं, प्रतिदिन शाम में रामकथा व प्रवचन अलग-अलग संतों के द्वारा होगा. रामकथा पंडित राम शंकर जी महाराज उर्फ डिजिटल बाबा, श्री आदित्य जी महाराज, आचार्य सुदामा तिवारी जी महाराज सहित कई कथा वाचक आ रहे है. यज्ञ को ले यज्ञशाला तैयार हो गया है. रमजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया है. दूर दराज से आये साधु संतों को रहने को लेकर कुटिया भी तैयार है. इसके लिए समस्त ग्रामीण जानता प्रचार प्रसार व तैयारी में लगे है. बता दें कि राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी का जीर्णोद्धार होना है और मंदिर में गणेश भगवान व राम जानकी की नए मूर्ति की स्थापना भी किया जायेगा. यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel