बिहिया.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर के दक्षिणी छोर पर शिव मंदिर के समीप जलजमाव होने के कारण लोगों का आवागमन काफी मुश्किल हो गया है. आलम यह है कि सड़क पर पसरे नाली के पानी में घुसकर पैदल जाने वाले लोगों समेत अन्य वाहनों को भी आवागमन करना पड़ रहा है. मालूम हो कि शिव मंदिर के समीप लग रहे जलजमाव को लेकर करोड़ों रूपये की योजना स्वीकृत हो चुकी है फिर भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. जानकारी के अनुसार बिहिया रेलवे ओवरब्रिज के दक्षिण दिशा में बिहिया-बिहटा हाइवे पर 250 मीटर तक पीसीसी सड़क निर्माण के साथ दो आरसीसी ड्रेन नाला बनाये जाने हैं. इस कार्य के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा जहां 93,13,077 लाख की लागत से कार्य कराया जाना है जिसमें 250 मीटर तक जलजमाव से क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क और सड़क से पईन के रास्ते आरसीसी नाला बनाकर पानी को बिहिया नहर में गिराये जाने की योजना है. वहीं दूसरी योजना बुडको द्वारा कार्यान्वित किया जाना है जिसकी लागत एक करोड़ 40 लाख रूपये की है. इस योजना में एक तरफ का नाला खदरा गांव होते हुए बियाड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के नाला में जुड़ेगा. स्टेट हाइवे से जलजमाव हटाने के लिए दो-दो योजनाओं के कार्यान्वित नहीं होने से जलजमाव की स्थिति से आवागमन मुहाल बना हुआ है जिससे हमेशा हीं दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य लाल बहादुर महतो ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर जलजमाव को हटवाने की मांग की हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

