आरा
. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सब्जी मंडी के समीप गुरुवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच रही. जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव निवासी स्व. सत्यानंद महतो के 70 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह हैं, जो एक किसान थे. इधर, मृतक के परिजन अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनके पैर में दर्द था, जिसकी दवा लेने के लिए वह गुरुवार की दोपहर जगदीशपुर सब्जी मंडी में आये हुए थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उनके पॉकेट में रहे डायरी पर लिखे नंबरों पर स्थानीय लोगों ने फोन कर इसकी सूचना उनके पंचायत के जनप्रतिनिधि को दी. इसके बाद जनप्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन जगदीशपुर पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी दिलवासो देवी व चार पुत्र रामेश्वर सिंह, रमेश सिंह, राजेश सिंह एवं हरेश सिंह हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी दिलवासो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

