पीरो.
आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर व वाहन अधिग्रहण का जिलाधिकारी तनय सुलतानिया ने जायजा लिया. बुधवार को पीरो अनुमंडल के दौरे पर यहां पहुंचे जिलाधिकारी ने बीएसएस काॅलेज में बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त संख्या में कमरों, शौचालय, पेयजल, मतदान दल के कर्मियों को तृतीय प्रशिक्षण के समय बैठाने के लिए आवश्यक उपस्करों की उपलब्धता आदि का अवलोकन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच सेंटर व इवीएम रखने के लिए निर्धारित कमरों को ससमय तैयार कर लिया जाये. उक्त कमरों के सभी दरवाजे व खिड़की को मजबूत कर लिया जाये. साथ ही सभी खिड़कियों को सील कर दिया जाए. इसके अतिरिक्त यथा आवश्यक सीसीटीवी कैमरों का भी समय से इंस्टॉलेशन करवा लिया जाए. जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग, उनकी तीसरी ट्रेनिंग और उनको इवीएम हस्तगत कराने और सुविधाजनक तरीके से वाहन उपलब्ध कराने के संबंध में व्यापक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरारी अशोक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

