पीरो.
प्रखंड के हसनबाजार में यहां से गुजरने वाली आरा-सासाराम स्टेट हाइवे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. सड़क पर बने गड्ढे बरसात के दोनों में आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन हैं. इस सड़क से बाइक और छोटे वाहन सवारों को यहां से गुजरने में काफी मुश्किल हो रही है. बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आये दिन बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. सड़क पर बने गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय समाजसेवी रवि यादव अमई के अनुसार हसनबाजार में सड़क की दोनों ओर जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क की दोनों ओर कई घरों के नाले का पानी बहता है. बरसात के दिनों में तो यहां की स्थिति काफी बदतर हो जाती है. पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रहता है. ऐसे में जलजमाव के कारण सड़क कई जगह टूट गयी है और सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने के यहां चलना काफी मुश्किल हो जाता है. सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे यहां सड़क दुर्घटना को सीधे आमंत्रण दे रहे हैं. रवि यादव ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से हसनबाजार में जल्द-से-जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था किये जाने और टूटी सड़क की मरम्मत किये जाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

