आरा.
मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की गंगा नदी के रास्ते शराब का परिवहन किया जा रहा है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम नदी में लगातार गश्ती कर रही थी, गश्ती के दौरान एक नाव को शक के आधार पर जांच की गयी, सोन नदी में सुरौंधा टॉक के पास (थाना-कोईलवर) में जांच करने पर नाव में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों का पता कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उक्त नाव से कुल 2112 पीस में कुल 825.600 लीटर है. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 12 लाख के करीब आंका गया. जब्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जायी जा रही थी. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

