आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव में नदी में डूबे किराना दुकानदार का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उनका शव गांव में ही स्थित नदी से बुधवार की शाम बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव निवासी स्व. वाहिद अंसारी के 42 वर्ष से पुत्र मो.रेयाज है एवं गांव में ही अपना किराना दुकान चलाते थे. इधर, मृतक के बेटे मो. शाहिद ने बताया कि मंगलवार की रात का खाना खाने के बाद गांव में स्थित नदी पर बने पुल पर टहल रहे थे. तभी उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर पड़े. सूचना पाकर वे लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और परिजन द्वारा मंगलवार की रात उनकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम के द्वारा उनके शव बुधवार की शाम पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रजिया बेगम, तीन पुत्र मो. साबिर, मो.शाहिद, मो. गोलू व दो पुत्री तबस्सुम एवं तरन्नुम है. उसकी पत्नी रजिया बेगम एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

