14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनेंस कर्मी से एक लाख रुपये की हुई लूट

पैसे की वसूली कर लौटने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

कोईलवर. थाना क्षेत्र के मथुरापुर में लोन के पैसे की वसूली कर लौट रहे एक लोन कर्मी से 97730 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है, जिसे लेकर रोहतास जिले के काराकाट के मोहनपुर निवासी प्रिंस कुमार ने कोईलवर थाने में आवेदन दिया है. उक्त आवेदन में भुक्तभोगी द्वारा कहा गया है कि वो लार्सन एंड टर्बो कंपनी में फील्ड लोन ऑफिसर है. वह कंपनी द्वारा लोन देने के बाद घर-घर जाकर इंस्टॉलमेंट का पैसा लेता है. इसी दरम्यान बुधवार की दोपहर वह बाइक से मथुरापुर गांव की सड़क में रास्ते से जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग पास आये और कट्टा भिड़ा कर बैग छीन लिया. छीने गये बैग में 43 लोगों से लिये गये इंस्टॉलमेंट के 97730 रुपये के साथ कंपनी का बायोमैट्रिक, प्रिंटर, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, बाइक की आरसी कापी, पासबुक समेत अन्य कागजात थे. लूटपाट के क्रम में बाइक सवार बदमाशों उसकी बाइक तो छोड़ दी, लेकिन गाड़ी की चाबी लेकर चलते बने. किसी तरह भुक्तभोगी कोईलवर थाना पहुंचा और बुधवार की शाम भुक्तभोगी ने इसकी लिखित सूचना कोईलवर थाना को दी ,जिसके बाद कोईलवर पुलिस भुक्तभोगी के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें