आरा. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव में शनिवार की सुबह विषैले सांप के डसने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी स्व इस्लाम अंसारी के 50 वर्षीय पुत्र मुस्लिम अंसारी है. वह होमगार्ड जवान थे. वर्तमान में बिहिया चौरस्ता पर कार्यरत थे. इधर, मृतक के भाई मो शमीम ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह भी अपनी ड्यूटी पर बिहिया चौरस्ता जा रहे थे. जाने के क्रम में जैसे ही घर से बाहर निकले, तभी विषैले सांप ने डस लिया. इससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी गुलशन आरा, दो पुत्री रूही, रुबीना व दो पुत्र अरबाज एवं आजाद है. घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है. मृतक की पत्नी गुलशन आरा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

