बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन पर बुधवार से 15733/15734 एवं 15743/15744 फरक्का एक्सप्रेस का अधिकारिक तौर पर ठहराव शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह अप फरक्का एक्सप्रेस जैसे ही बनाही स्टेशन पर पहुंची, लोगों ने बड़े हीं जोश के साथ ट्रेन के ठहराव का स्वागत किया. लोगों ने इस मौके पर दो घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को बुके देकर व फुलमाला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलायी. इस मौके पर उपस्थित आरा सांसद सुदामा प्रसाद, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर रेलवे के वरीय अधिकारी फैयाज हुसैन, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य लाल बहादुर महतो, भाजपा नेता ललन यादव, जुबेर खान के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. मालूम हो कि कारोना काल से पूर्व बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव था परंतु इसे कोरोना काल में ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था. ट्रेन के ठहराव को लेकर बनाही रेलयात्री कल्याण समिति और बिहार रेल यूजर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय लोगों द्वारा कई बार धरना व प्रदर्शन करते हुए रेल के वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया था जिसके बाद रेलवे द्वारा बनाही स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव पुनः प्रारंभ किया गया है. इस ठहराव से शाहपुर के दियारा इलाके से लेकर शाहपुर, हेमतमपुर, तीयर समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की यात्रा सुगम हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

