बिहार में शादी समारोह में डांसर के साथ छेड़खानी का मामला लगातार सामने आ रहा है. आरा में ऐसी घटनाएं घटी हैं जहां डांसर के साथ अश्लील हरकत करने पर बवाल मचा और जमकर मारपीट हुई. वहीं मुंगेर में एक शादी समारोह में जबरन एक लड़की को डांस के लिए खींचकर लाने पर हंगामा मचा था और मारपीट हुई थी. आरा के विवाद में दूल्हा समेत कई बारातियों को लड़की वालों ने जमकर पीट दिया और इलाज के लिए सबको अस्पताल ले जाना पड़ा.
भोजपुर में डांसर से छेड़खानी पर बवाल
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत मानपुर गांव में गुरुवार की रात को एक शादी समारोह में जमकर बवाल कटा. डांसर से अश्लील हरकत करना भारी पड़ गया और आरोपित दुल्हन के भाई के दोस्त को जमकर पीटा गया. बीच बचाव करने आए दूल्हा समेत कई बारातियों की भी पिटाई लोगों ने कर दी. कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के ज्योतिष ठाकुर को अपनी शादी की रात में ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया. जयमाला से पहले ही ये मारपीट की घटना हो गयी.
बीच-बचाव करने आए दूल्हे को भी पीटा
बताया गया कि बारात के लिए डांसरों को बुलाया था. अचानक लड़की के भाई का एक दोस्त डांसर के साथ स्टेज पर अश्लील हरकत करने लगा. डांसर नाराज होकर नीचे उतर गयी. किसी तरह डांसर को मनाया गया तो वो दोबारा स्टेज पर आई. तभी लड़की के भाई के उस दोस्त ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी. जिसके बाद उसकी पिटाई की गयी. वहीं बीच बचाव में आए दूल्हे की भी जमकर पिटाई की गयी. सभी जख्मी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.
मुंगेर में डांस को लेकर विवाद
शादी समारोह में मारपीट की एक घटना मुंगेर में पिछले दिनों घटी जब गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में मंगलवार की रात शादी समारोह में जबरदस्ती लड़की को खींचकर नचाने को लेकर मारपीट हुई. इस मामले में लड़की की मां ने गंगटा थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
Published By: Thakur Shaktilochan