आरा. साइबर थाने की पुलिस द्वारा फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वह गया जी जिले के बेलागंज गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र कुंदन कुमार है. उसे तकनीकी सूत्र के जरिये बुधवार को पटना से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल और एक पासबुक बरामद किया गया है. उस पर आयर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव निवासी लाल बाबू सिंह नामक शख्स से एक लाख 34 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है. साइबर थाने की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. एसपी राज ने बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी गिरोह बनाकर इस तरह की ठगी करता है. गिरोह में शामिल दो-तीन अन्य अपराधियों की पहचान की गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, साइबर पुलिस की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार इसाढ़ी गांव निवासी लाल बाबू सिंह की ओर से चार अगस्त को आवेदन दिया गया था. उसमें कहा गया है कि वह टाटा वन एमजी कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क करने के प्रयास में लगे थे. उसी क्रम में दो अलग-अलग मोबाइल नंबर और एक इमेल आइडी से फ्रेंचाइजी से संबंधित जानकारी देने के लिए कागजात भेजे गये. उसके बाद इंट्री फी के रूप में 15 हजार, जबकि जीएसटी के रूप में 27 सौ रुपये ट्रांसफर कराया गया. बाद में फ्रेंचाइजी अप्रूवल के लिए 68 हजार और एनओसी के लिए 47 हजार आठ सौ रुपये ट्रांसफर करा लिया गया. उसके बाद भी फ्रेंचाइजी नहीं मिली. आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए एसपी राज के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गयी. जांच के क्रम में मनी ट्रेल का अवलोकन किया गया और केवाइसी सहित विवरणी की जानकारी ली गयी. उसके बाद टीम द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना में शामिल साइबर अपराधी कुंदन कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल और एक पासबुक भी बरामद किया गया. गिरफ्तार कुंदन कुमार की ओर से पूछताछ में घटना करने की बात भी स्वीकार की गयी है. टीम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन, दारोगा मो अली, पीटीसी जितेंद्र कुमार, सिपाही अमरेंद्र कुमार और चालक सिपाही शहनवाज आलम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

