आरा.
अधिवक्ता यदुवंश सिंह के निधन हो जाने पर एक शोक सभा मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया. संचालन महासचिव मनमोहन ओझा ने किया. शोकसभा में यदुवंश सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा.वहीं, दूसरी ओर प्रधान जिला जज भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी, जिसमें यदुवंश सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी. शोकसभा में न्यायिक पदाधिकारी, पीपी राणा प्रताप सिंह, जीपी रामधनी भारती, अधिवक्ता सरदार वीरेंद्र कुमार सिंह, बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी, अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय, विमलेश कुमार बुलगानी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा व अमित कुमार बंटी समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

